धर्मशाला, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बरसात के चलते मंगलवार बीती रात शाहपुर और कोटला के बीच भाली के पास हुए भारी भूस्खलन से बंद हुए पठानकोट-मंडी राजमार्ग को अब यातायात के लिए खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात को पठानकोट-मंडी एनएच पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था जिससे पठानकोट, कांगड़ा, चंबा और धर्मशाला शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई थी। जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को डाइवर्ट किया था। भूस्खलन के कारण राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। कांगड़ा से पठानकोट जाने वाले वाहनों को सनोरा चौक से 32 मील क्षेत्र की ओर मोड़ा गया था। वहीं चंबा से पठानकोट जाने वाले वाहनों को द्रम्मन-सनोरा चौक-लंज-32 मील क्षेत्र से भेजा गया था।
इसके अलावा पठानकोट से कांगड़ा और धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों के लिए दो अलग-अलग मार्ग डाइवर्ट किए गए थे। कुछ को 32 मील-रानीताल और अन्य को 32 मील लंज-सनोरा क्षेत्र से भेजा गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया तथा बाद में यातायात को बहाल कर दिया है। जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
