Uttrakhand

कुंभ मेला से पूर्व हरिद्वार में पेरिस की तर्ज पर बनेगा पाथ वे

हर की पैड़ी

हरिद्वार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी कॉरिडोर का निर्माण अभी दूर की कौड़ी है, मगर कुंभ मेला प्रशासन ने कुंभ मेला से पूर्व एक पाथ वे बनाने का निर्णय लिया है। यह पाथ वे 4 किलोमीटर लंबा होगा, जो आर्य नगर से प्रारंभ होकर बाल्मीकि चौक पर समाप्त होगा।

कुंभ मेला अधिकारी आईएएस श्रीमती सोनिका ने बताया कि मेला प्रशासन ने कुंभ मेला बजट से ‘पाथ वे’ के विकास के लिए रणनीति बनाई है। ‘पाथ वे’ का निर्माण कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। चार किमी लंबे ‘पाथ वे’ में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों का सहयोग लिया जाएगा।

अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती के अनुसार पाथ वे की संरचना इस तरह की जाएगी कि स्थानीय लोगों, आने वाले तीर्थ यात्रिओं व श्रद्धालुओं तथा व्यापारियों को किसीप्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाएगा ताकि मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। मार्ग के दोनों ओर सौंदर्यीकरण के साथ ही पौधरोपण कर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे और अत्याधुनिक लाइटें लगाकर सुंदर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कुंभ प्रशासन ने इसको आस्था पथ की जगह पेरिस की तर्ज़ पर ‘पाथ वे’ नाम दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top