Madhya Pradesh

शिवपुरी में पांच बस्तियों का पथ संचलन निकला, पूरे जोश के साथ स्वयंसेवक शामिल हुए

पथ संचलन में आरएसएस के स्वयंसेवक पूरी गणवेश के साथ कदमताल के साथ भाग लेते नजर आए

– पथ संचलन में आरएसएस के स्वयंसेवक पूरी गणवेश के साथ कदमताल के साथ भाग लेते नजर आए

– गणमान्य नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया

शिवपुरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को शिवपुरी शहर की विभिन्न बस्तियों के अलावा कोलारस नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस दौरान इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवक शामिल हुए।

रविवार को शिवपुरी नगर की मोहनी सागर बस्ती, फतेहपुर बस्ती, लुधावली बस्ती, पुरानी शिवपुरी बस्ती, राजश्वेरी बस्ती का पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में आरएसएस के सभी स्वयंसेवक पूरी गणवेश के साथ कदमताल के साथ भाग लेते नजर आए। इन बस्तियों के अंतर्गत शहर के विभिन्न मार्गों से यह पथ संचलन निकला। इस दौरान गणमान्य नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस पथ संचलन में करीब 1000 से अधिक संख्या में गणवेश धारी स्वयं सेवक कतारबद्ध होकर समापन स्थल पर पहुंचे। समापन स्थल पर मुख्यवक्ता द्वारा अपना वक्तव्य दिया गया। इसके साथ ही कोलारस नगर में भी पथ संचलन निकला। इस पथ संचलन में भी पूरे जोश के साथ स्वयंसेवक शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top