Haryana

पलवल में एकता व सामाजिक समरसता के साथ मनाई गई पटेल की जयंती

नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संकल्प के साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ में की सहभागिता

पलवल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला के उपमंडल हथीन में राष्ट्रीय एकता दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन देशभक्ति की भावना के साथ किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। राष्टीय एकता दौड़ को वरिष्ठï नेता मनोज रावत ने झंडी दिखाई। रन फॉर यूनिटी हथीन चुंगी मोड से शुरू होकर लोक निर्माण विभाग पर जाकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नेता मनोज रावत द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प भी दिलाया गया।

मुख्य अतिथि मनोज रावत ने कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। दौड़ के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया गया कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं।

इस अवसर पर डीएमसी मनीषा शर्मा, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, मार्केट कमेटी के चेयरमैन देवी सिंह डागर, वाइस चेयरमैन राकेश गर्ग, सूरज पांडे, जय सिंह चौहान, पार्षद मोनू, सुखपाल गोला, हेमंत, इतेंद्र, कपिल, धीरज, गोपी,आईटी सेल के मोनू, हरकेश भारद्वाज उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top