
जोधपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मेलबा पंचायत समिति धवा में विभिन्न विभागों के 9 करोड़ 57 लाख 85 हजार रुपए की लागत के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया।
पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव और गरीब के उत्थान एवं कल्याण के लिए अनवरत काम कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा प्रदेश के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है। पटेल ने कहा जोजरी में गंदा पानी प्रवाहित नहीं हो इसके लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
नई एसटीपी निर्माण के कार्य प्रगतिरत है। साथ ही बजट घोषणा के अनुरूप जोजरी के पुनरुद्धार के लिए 172.58 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा नवीन विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने उपखंड अधिकारी को जोजरी के गन्दे पानी से प्रभावित खेतों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में 5 हजार गांवों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत जो बीपीएल परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं उन्हें 21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जैसलमेर सांगसिंह भाटी, प्रधान धवा गोविंदराम, उप प्रधान शेराराम पाबड़, सरपंच मेलबा जगदीश पटेल, उपखंड अधिकारी लूणी हसमुख कुमार, विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, बीसीएमओ डॉ मोहनदान, तहसीलदार झंवर देवाराम, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल, छोटू सिंह राठौड़, भंवर पटेल, सिकंदर बक्श, राकेश बिश्नोई सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
