
जोधपुर,24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र लूणी के राजस्व विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में आयोजित हुई।
पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण और सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा विकास कार्यों और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
पंचायत भवन के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश :
संसदीय कार्य मंत्री ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को पंचायत समिति लूणी के लिए लूणी कस्बे में वैकल्पिक समिति भवन के स्थान का चयन करने, नव सृजित ग्राम पंचायतों के भवन के लिए भूमि आवंटन के स्थान के चिह्नित करने और चुनाव पश्चात अस्थाई रूप ग्राम पंचायत के संचालन के लिए वैकल्पिक भवन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा भवन विहीन ग्राम पंचायत और ऐसी ग्राम पंचायत जिनके भवन का लोकार्पण शेष है उनकी शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एसआईआर कार्य पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें :
पटेल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा बीएलओ एवं बीएलए आपसी समन्वय से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें। उन्होंने कहा ऐसी डामर सडक़ें जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में गैर मुमकिन रास्ते के रूप में दर्ज करें।
जेडीए सुधारें सडक़ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता :
पटेल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सडक़ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार और ट्रैफिक भार के अनुरूप एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा एवं अन्य राजकीय उपयोग के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जेडीए आवंटन के पश्चात भूमि का चिन्हीकरण कर संबंधित विभाग को सुपुर्द करें।
क्षेत्र के सडक़ तंत्र का हो रहा आधुनिकीकरण :
संसदीय कार्य मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सडक़ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए तय समयावधि और बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा क्षेत्र की सभी प्रमुख सडक़ों का निर्माण चरणबद्ध रूप से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में अटल प्रगति पथ जैसी आधुनिक सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है।
यह भी रहे मौजूद :
बैठक में उपखंड अधिकारी लूणी हसमुख कुमार, जेडीए उपायुक्त वीरेंद्र सिंह, रामजी भाई कलबी ,दिनेश कुमार, मुकेश बारेठ, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक महेंद्र तंवर, विकास अधिकारी कंवरलाल सोनी, तहसीलदार इमरान, कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र चौहान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहम्मद शरीफ सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश