RAJASTHAN

चवालीस सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद एसएसबी के 9वें बैच की हुई पासिंग आउट परेड

अलवर। शारीरिक प्रदर्शन करते जवान।
अलवर। पासिंग आउट परेड की ग्रुप फोटो।
अलवर। समरोह में उपस्थित अतिथि।

अलवर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के लक्ष्मणगढ़ के समीपवर्ती ग्राम मौजपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को 9वें बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा रहे। अध्यक्षता संजीव यादव उपमहानिरीक्षक ने की। इस प्रशिक्षण बैच में 23 प्रशिक्षु पास हुए। मुख्य अतिथि मंत्री शर्मा ने परेड की सलामी ली और नवप्रशिक्षित जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शर्मा ने जवानों को राष्ट्र की सुरक्षा में समर्पण और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने मार्चपास्ट, हथियार संचालन और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह बैच 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज देश सेवा के लिए तैयार हुआ है। 25 नवंबर 2024 को प्रशिक्षण शुरू हुआ था।

कार्यक्रम में सुमित कुमार यादव आयुक्त जीएसटी अलवर, कम्बले शरण गोपीनाथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर शहर, देबाशीष त्रिपाठी कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल डेरा, सत्वेन्द्र द्वितीय कमान अधिकारी आई.टी.बी.पी. रामगढ़, अर्चना चौधरी उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़, रविन्द्र भाटी वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मणगढ़, पंडित जलेसिंह, बननाराम मीणा, संजय नरुका, जितेंद्र राठौड़ डॉ. ईशा अरोड़ा एवं कुणाल गोस्वामी, पायल सैनी, प्रदीप तोमर, अजीत यादव सहित कार्यक्रम में जवानों के परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top