RAJASTHAN

जोधपुर-दिल्ली रूट के यात्रियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

jodhpur

जोधपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जोधपुर-दिल्ली रूट के रेल यात्रियों कै जल्द खुशखबरी मिल सकती है। सोमवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में यह भी आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हो और शाम को उसी दिन दिल्ली से वापसी करे। इस व्यवस्था से यात्रियों को उसी दिन आवागमन की सुविधा मिलेगी और समय की भारी बचत होगी।

यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए शेखावत द्वारा की गई यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे जोधपुर और जयपुर सहित विभिन्न मार्गों में आने वाले तमाम जिलों के लोगों को राजधानी से तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल संपर्क मिलेगा। साथ ही, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन सभी क्षेत्रों को इससे गति मिलेगी।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सुझाव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा जताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में इस रूट पर वंदे भारत की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top