Maharashtra

कांजुरमार्ग में निजी बस में आग लगने से खलबली, बाल-बाल बचे यात्री

मुंबई, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई कांजुरमार्ग में इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शुक्रवार को अचानक एक निजी बस में आग लगने से खलबली मच गई। लेकिन चालक की सावधानी से सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेडकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को बीएमसी कर्मचारियों लेकर एक निजी बस भांडुप रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी चालक ने इंजन में आग निकलते देखा। इसके बाद चालक ने तत्काल बस को किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार दिया। लेकिन देखते ही देखते बस के इंजन में लगी आग ने पूरी बस को अपने घेरे में ले लिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग बुझा दिया, लेकिन बस पूरी तरह जल गई थी। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top