
देहरादून, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ धाम मार्ग पर गौरीकुंड व सोनप्रयाग के मध्य भूस्खलन से सड़क मार्ग व पैदल मार्ग बंद होने से गौरीकुण्ड से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग के ऊपर से वैकल्पिक पगडण्डी तैयार कर पार करवाया जा रहा है।
मंगलवार सायंकाल से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के मध्य बाधित चल रहे सड़क मार्ग व पैदल मार्ग बाधित होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में ही रुकवाया गया है। एसडीआरएफ ने बताया कि मार्ग के खुलने में अत्यधिक समय लगने पर धाम से लाैटे श्रद्धालुओं काे गौरीकुंड के पास प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि के सहयाेग से यहां पगडंडी तैयार की है। इस कच्ची पगडण्डी से वापस आए यात्रियों को सोनप्रयाग की तरफ भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
