Uttar Pradesh

यात्री ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी व टला बड़ा हादसा

हादसे के बाद मलवां रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन

फतेहपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को मलवां रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। ट्रेन में सवार यात्रियों को हादसे की जानकारी हुई तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

मलवां रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने की जानकारी ट्रेन में सवार यात्रियों को हुई तो अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना रेलवे के आला अधिकारियों को हुई तो तुरन्त फतेहपुर व कानपुर के समस्त अधिकारी मौके पर पहुँच गए। अधिकारी आग लगने का कारण पता करने में जुट गये। गनीमत रही हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस नई दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही ट्रेन के छठवें स्लीपर कोच के पहिए जाम हो गए जिससे धुआं उठा तो गार्ड की नजर पड़ी। उसने लोको पायलट को जानकारी दी, उसने तुरंत ट्रेन को मलवां स्टेशन पर रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकने से यात्री कोच से उतरकर ट्रैक पर आ गए और मोबाइल से घरवालों को खबर देने लगे।

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि टेक्निकल टीम इंजीनियरिंग स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर ब्रेक दुरुस्त किया और ट्रेन दोबारा रवाना कर दी गई। 20 मिनट लाइन ठप रही। दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर ट्रेन थमीं रहीं, गार्ड की सूझबूझ और पायलट की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top