RAJASTHAN

सिविल हवाई अड्डा बीकानेर में उत्साहपूर्वक मनाया गया यात्री सेवा दिवस

सिविल हवाई अड्डा बीकानेर में उत्साहपूर्वक मनाया गया यात्री सेवा दिवस

बीकानेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नाल सिविल हवाई अड्डा बीकानेर में गुरुवार काे यात्री सेवा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सेवाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यात्रियों एवं आमजन के लिए विविध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं जनसेवा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य रूप से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) अधिकारियों द्वारा प्रत्येक यात्री का तिलक, पुष्पवर्षा एवं गुलाब भेंट कर स्वागत। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृद्ध यात्रियों द्वारा एयरपोर्ट सिटी साइड पर पौधारोपण किया गया। विकसित भारत फोटो बूथ की स्थापना, जहाँ यात्री और आगंतुकों ने स्मृति चित्र लिए। वहीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एयरपोर्ट भ्रमण कराकर एविएशन क्षेत्र में करियर अवसरों की जानकारी दी गई। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,यात्रियों के स्वागत एवं मनोरंजन हेतु लोकनृत्य प्रस्तुति दी गई। यात्रियों और आमजन के लिए टर्मिनल भवन के बाहर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ समाजहित में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भागीदारी रही।

इस अवसर पर यात्रियों, विद्यार्थियों, आमजन एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बीकानेर एयरपोर्ट परिवार ने यात्रियों के प्रति अपनी सेवा भावना को और मजबूत किया। इस अवसर पर एयर पोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह बाघेला, टर्मिनल मैनेजर नेहल शर्मा, ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top