
अजमेर, 16 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । किशनगढ़ एयर पोर्ट के निदेशक बी एल मीणा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में आयोजित होने वाले यात्री सेवा दिवस के मौके पर किशनगढ़ एयर पोर्ट पर भी यात्री सेवा दिवस विभिन्न आयोजनों मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर 25 को यह पहला अवसर होगा जब यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत यात्रियों के तिलक लगाया जाएगा। यात्रियों से संवाद किया जाएगा। उनकी सुविधाओं के बाबत सुझाव लिए जाएंगे। रक्तदान शिविर आयोजित होगा। सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया एयर पोर्ट पर इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
