CRIME

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला एयर होस्टेस के साथ पैसेंजर ने की छेड़खानी

यात्री के बैग में बम होने की सूचना पर जयपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला एयर होस्टेस के साथ पैसेंजर ने छेड़खानी की। जानकारी के अनुसार पैसेंजर पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था। उसे रोका गया तो हंगामा करने लगा। पूरी यात्रा के दौरान कई बार उसने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ जवानों को बुलाया। जहां सीआईएसएफ ने पैसेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की शिकायत भी दी गई है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि शुक्रवार मध्यरात्रि को फ्लाइट आईएक्स-196 दुबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। जहां रात 2:40 बजे फ्लाइट जयपुर पहुंची थी। जहां 5-बी सीट पर बैठे पैसेंजर दिनेश पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था। जहां स्टाफ ने फ्लाइट में शराब पीने से मना किया। पैसेंजर से ग्लास देने के लिए कहा। वह बहस करने लगा। एयर होस्टेस ने अन्य एयर होस्टेस की मदद से ग्लास ले लिया। इसके बाद पैसेंजर ने नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद नशे में पैसेंजर शराब का ग्लास मांगने के लिए केबिन की ओर आ गया। जहां आरोपित पैसेंजर ने एयर होस्टेस के करीब आने की कोशिश की। स्टाफ ने ग्लास देने से साफ मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद वह अपनी सीट के पास पहुंच गया। उड़ान के दौरान जब एयर होस्टेस पैसेंजर की सीट के नजदीक पहुंची,तब उसकी पीठ पैसेंजर की तरफ थी। पैसेंजर ने गलत तरीके से टच किया। वह पूरी उड़ान के दौरान परेशान करता रहा। लैंडिंग के बाद भी उसने अपनी गलती नहीं मानी। जब आरोपित पैसेंजर को लगा कि अब ये लोग शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं, तब माफी मांगने लगा। फ्लाइट के जयपुर पहुंचने के बाद उसने अपना बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया। बोर्डिंग पास को अपने पासपोर्ट में रख लिया और परेशान करने लगा। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचित कर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top