Uttar Pradesh

नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से घायल राहगीर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत रीवा–मीरजापुर नेशनल हाईवे पर रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। महुअट पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी 55 वर्षीय इमाम अली बरौंधा बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। हाईवे पर महुअट गांव के पास जैसे ही वह सड़क पार करने लगे, अचानक एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इमाम अली सड़क पर गिर और गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही बरौंधा चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी लालगंज भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक इमाम अली कपड़ा सिलाई का काम करते थे। उनके परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को पकड़कर अभिरक्षा में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top