
धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केरेगांव थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हड़ा एवं खड़ादाह के बीच गुरुवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस घटना में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
गुरुवार को धमतरी से यात्री लेकर नगरी जा रही बस अनियंत्रित होकर ग्राम खड़ादाह पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचते ही घायलों का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कराया। इस दौरान ग्राम बासनवानी की एक चार वर्षीय बच्ची रागिनी निषाद को डा तेजस शाह ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घायल कलेसिया बाई निषाद (62) ने बताया कि अपने रिश्तेदार के घर ग्राम अछोटा आई थी। वापस अपने नातिन रागिनी निषाद के साथ घर लौट रही थी। दूसरी घायल महिला कुमारी बाई साहू (54) ने बताया कि बालोद जिले के ग्राम बेलौदी के रहने वाले है। अपने पति टीका राम साहू (58) के साथ वैद्य से उपचार कराने के लिए ग्राम खड़ादाह जा रहे थे। बस पलट गई है जिसमें दोनों घायल हो गए है। केरेगांव पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल के डा तेजस शाह ने बताया कि नगरी जाते समय एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें घायल मरीजों को उपचार के लिए यहां लाया गया है। जिसमें दो घायलों को सिर में चोट आई है। वहीं एक घायल को हल्की चोट आईं। इस घटना में एक बच्चों की मौत हो गई है। जिसे शव पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्चुरी में शिफ्ट कराया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
