
शिमला, 15 जून (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत पुलिस चौकी ज्यूरी की टीम ने गश्त के दौरान एक राहगीर से 20 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ झाकड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हैड कांस्टेबल मनोज कुमार अपनी टीम के साथ शनिवार की देर शाम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। जब वह भेडू फार्म ज्यूरी के पास पहुंचे तो उन्हें एक राहगीर की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान सागर सिंह पुत्र शकर्मचंद निवासी गांव ननण, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
