Madhya Pradesh

श्वेतांबर जैन समाज का पर्यूषण महापर्व प्रारंभ, 27 को होगा समापन

श्वेतांबर जैन समाज का पर्यूषण महापर्व प्रारंभ, 27 को होगा समापन

उज्जैन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में जैन श्वेतांबर समाज के आठ दिनी पर्यूषण महापर्व बुधवार से प्रारंभ हो गए। पर्यूषण पर्व का समापन 27 अगस्त को होगा। इन आठों दिन शहरभर के उपाश्रयों एवं जिनालयों में भक्ति की धारा बहेगी। वहीं केशिरिया नाथ मणिभद्र तीर्थधाम,भेरूगढ़ में 24 अगस्त को जन्मवाचन होगा।

श्री केसरियानाथ माणिभद्र यक्षराज तीर्थधाम, भेरुगढ़ में चातुर्मास हेतु विराजित आचार्य अशोकसागर ससूरिश्वर के सानिध्य में आत्मशुद्धि, संयम और धर्मसाधना का पर्युषण महापर्व जैन श्वेताम्बर समाज में बुधवार से प्रारंभ हो गया है। इसका समापन 27 अगस्त को होगा। इस दौरान श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ महापर्व को मनाया जाएगा। इन आठ दिनों में नगर के उपाश्रयों व जिनालयों से नवकार महामंत्र की अनुगूंज, प्रवचनों की सरिता और संयम-साधना की धारा अविरल बहेगी। पर्वाधिराज पर्युषण की आभा श्री केशरियानाथ माणिभद्र यक्षराज तीर्थधामए भेरुगढ़ में बिखरेगी।

श्री आदेश्वर चन्दप्रभु,नयापुरा ट्रस्ट के मीडिया प्रमुख विकास कोठारी व प्रदीप दख ने बताया कि इस अवसर पर गच्छाधिपति आचार्य नरदेवसागर सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से समाजजन आत्मकल्याण मार्ग का अनुसरण करेंगे। आचार्य सागरचंदसागर सूरीजी व आचार्य सौम्यचंदसागर सूरीजी,आचार्य विवेकचंदसागर सूरीजी, प्रवर्तक धैर्यचन्द्रसागरजी,गणि तीर्थचन्द्रसागरजी ,गणिवर्य मोक्षचन्द्रसागरजी,डॉ. वैराग्यचंदसागरजी सहित साध्वीवृन्द साध्वीवर्या हेमप्रियदर्शनाश्रीजी की शिष्या हितदर्शनाश्रीजी एवं चारूदर्शनाश्रीजी अपने सान्निध्य से समाजजनों को पुण्यलाभ कराएंगी।

यहां होंगे जन्मवाचन

पर्युषण पर्व के दौरान प्रतिदिन प्रात: 7:30 बजे स्नात्र पूजा, प्रात: 9:30 व दोपहर 3 बजे श्री केशरियानाथ माणिभद्र तीर्थधामए भेरुगढ़ में प्रवचन होंगे। प्रात: 9 बजे श्री चंदाप्रभुजी उपाश्रय, नयापुरा में प्रवचन होंगे। पर्व के दौरान 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे श्री केशरियानाथ माणिभद्र तीर्थधाम में जन्मवाचन होगा। जन्मवाचन पश्चात प्रभावना का आयोजन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12:39 बजे शीतलनाथ जैन मंदिर, उर्दुपुरा में जन्मवाचन होगा। दोपहर 2 बजे चंदाप्रभुजी व आदिश्वर मंदिर का सामूहिक जन्मवाचन जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में होगा।

अन्य आयोजन

समापन दिवस पर 27 अगस्त को संवत्सरी प्रतिक्रमण दोपहर 3:30 बजे जैन ओसवाल धर्मशाला, नयापुरा में होगा। 28 अगस्त को सामूहिक क्षमापना एवं मंगल प्रवचन प्रात: 8 बजे से होंगे।

आठ दिवसीय इस धर्मयात्रा में समाजजन उपवास, एकासन, स्वाध्याय, जप-तप, संयम और क्षमा की साधना कर आत्मकल्याण की ओर अग्रसर होंगे। पर्व के समापन पर सामूहिक क्षमापना में मिच्छामि दुक्कडम की मंगल ध्वनि वातावरण को पवित्र करेगी। आयोजक आदिश्वर चंदाप्रभु जैन श्वेताम्बर धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, नयापुरा है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top