Uttrakhand

पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में क्विज, बच्चों ने दिखाई बौद्धिक क्षमता

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते प्रधानाचार्य।

नैनीताल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अनुकल्प पांडे प्रथम, देवांश रस्तोगी द्वितीय और आरव पटेल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वरिष्ठ वर्ग में अमृत्यम पांडे ने प्रथम, रुद्र प्रताप सिंह ने द्वितीय तथा देव ध्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संघ शताब्दी वर्ष आत्मचिंतन और समाज के प्रति उत्तरदायित्वों को स्मरण करने का अवसर है। विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने आयोजन समिति एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में शैक्षिक प्रभारी उमेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विष्णु दत्त शुक्ला, डॉ. प्रमोद कुमार व डॉ. माधव प्रसाद सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top