
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष ने किया फरीदाबाद का दौरा
फरीदाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर फरीदाबाद पहुंचे। उनका यह दौरा आगामी 14 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों एवं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के उद्देश्य से हुआ। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। डॉ. मिड्ढा ने अपने दौरे के दौरान सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी एवं एनआईटी दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की जनता को विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की स्मृति दिलाने का कार्य करेगा तथा आगामी पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूल चंद शर्मा, बडख़ल विधायक धनेश अधलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, फरीदाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
