West Bengal

कोलकाता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संपन्न

चित्र प्रदर्शनी
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक स्मरणोत्सव में

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को देशभर में मनाई जा रही है। इस मौके पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में कोलकाता के साइंस सिटी में 12 अगस्त से शुरू हुई शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक स्मरणोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को एक मौन रैली निकाली जाएगी। जिसमें उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने विभाजन के आघात को सहा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनिरबन गांगुली इसमें मुख्य अतिथि होंगे।

इस बहु-दिवसीय कार्यक्रम में कोलकाता के प्रमुख सांस्कृतिक स्थलों, जैसे विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, भारतीय संग्रहालय, साइंस सिटी, मेटकाफ हॉल, करेंसी बिल्डिंग और राष्ट्रीय पुस्तकालय में संगोष्ठियां, चयनित प्रदर्शनियां और फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये आयोजन विभाजन के दौरान विस्थापन, दृढ़ता और मानवीय कहानियों का साक्ष्य प्रदर्शित करने वाली दुर्लभ तस्वीरें, अभिलेखीय अभिलेख और व्यक्तिगत साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

बताया गया है कि इन प्रदर्शनियों और फिल्म प्रदर्शन ने विभाजन के सामाजिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक पहलुओं के सजीव चित्रण के कारण लोगों का बड़ी संख्या में ध्यान आकर्षित किया है, जिससे आगंतुकों को व्यक्तिगत स्मृतियों को सामूहिक इतिहास से जोड़ने में सहायता मिली है। संगोष्ठी ने विद्वानों, छात्रों और आम जनता के बीच संवाद को प्रोत्साहन दिया है, जिससे विभाजन के कारणों और परिणामों की संवेदनशील और गहन पड़ताल को प्रोत्साहन मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top