RAJASTHAN

पेड़ लगाकर लिया हरियाली का संकल्प, बीकानेर में अनोखी पहल

पेड़ लगाकर लिया हरियाली का संकल्प, बीकानेर में अनोखी पहल

बीकानेर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी ट्रीमैन नरेश चुग और उनकी टीम ने रविवार को शहरवासियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का संदेश देते हुए एक अनूठा कदम उठाया। जयपुर रोड स्थित पंचायत समिति के पास वार्ड नंबर 12 में स्थानीय वार्डवासियों के साथ मिलकर करीब 200 पेड़ों का पौधारोपण नहीं बल्कि सीधे 10 से 12 फीट ऊँचे पेड़ों का रोपण किया गया।

नरेश चुग ने बताया कि पूर्व में उनकी टीम ने 5 से 6 फीट ऊँचे पेड़ों का रोपण कर एक सफल प्रयोग किया था, जो अब हरे-भरे वृक्षों का स्वरूप ले चुका है। इस बार उन्होंने और बड़ा कदम उठाते हुए अधिक ऊँचाई वाले पेड़ों को लगाया है, ताकि शहर में जल्दी हरियाली फैले और पर्यावरण को त्वरित लाभ मिले। उनका कहना है कि “पेड़ जितने बड़े लगाए जाएंगे, उतनी जल्दी वे छाया, ऑक्सीजन और हरियाली प्रदान करेंगे। इस अभियान में गुलमोहर, नीम, शीशम, कैसियो सामिया और पापड़ी क्रंच जैसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। ये वृक्ष न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे बल्कि आने वाले वर्षों में बीकानेर शहर की सुंदरता और हरियाली को भी बढ़ाएंगे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। अभियान में यशपाल आहूजा, पंकज शर्मा, एच.एस. भाटिया, हिमांशु शर्मा, विकास अग्रवाल, विजय क्वात्रा, जालूराम मोटसरा, हरिराम चौधरी, लालचंद तुलसियानी, कैलाश खडखोदिया, तिलक राज, सुनील बंसल, रजत भारद्वाज, मदन शर्मा सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षों की देखभाल और संरक्षण का भी वचन दिया।

नरेश चुग ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है बल्कि इन वृक्षों की देखरेख और उन्हें पूर्ण विकसित करना है। उनका मानना है कि जब तक पेड़ जीवित और सुरक्षित नहीं रहेंगे, तब तक पौधारोपण का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने बीकानेर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार बड़े वृक्ष लगाने का संकल्प दोहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top