
हिसार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से चल रहे तीन दिवसीय ई-शिखर सम्मेलन 2025 के दूसरे दिन प्रतियोगी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नव उद्यमियों के कौशल वृद्धि के लिए विशेष व्याख्यान सत्र भी आयोजित किए गए।पीडीयूआईआईसी के निदेशक विशाल गुलाटी ने मंगलवार काे बताया कि पहले सत्र में स्टार्टअप स्पॉट लाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से 25 शार्टलिस्टेड टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। प्रो. सुनील वर्मा, प्रो. ओपी सांगवान, प्रो. विशाल गुलाटी, प्रो. सुरेश मित्तल तथा डा. सुमित सरोहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।दूसरे सत्र में अनस्टॉप कंपनी के कम्यूनिटी मैनेजर अमन राजपूत ने नवउद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कोई स्टार्टअप जब आरंभ किया जाता है तो चुनौतियां आती हैं। कभी-कभी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम भी नहीं मिलते। लेकिन दृढ़ इरादों और अनुशासन से मेहनत की जाती रहे तो सफलता भी निश्चित मिलती है।तीसरे सत्र में वाईआर आईटी सॉल्यूशन कंपनी की संस्थापक याशिका शर्मा के साथ प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ। उन्होंने विशेषकर महिला उद्यमियों की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इन चुनौतियों से निपटने के लिए टिप्स भी दिए। अंतिम सत्र में स्टार्टअप ऑक्शन प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
