खड़गपुर (पश्चिम मिदनापुर), 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर कुड़मी समाज द्वारा शनिवार को किए गए रेल और सड़क अवरोध कार्यक्रम का असर दक्षिण-पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों की सेवाओं पर पड़ा। सुबह तक पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर और आसपास के स्टेशनों पर आंदोलन का खास प्रभाव नहीं दिखा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ विभिन्न रूटों पर रेल सेवाएं बाधित हुईं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिनमें 13504 हटिया–बर्दवान लोकल, 68019/68020 टाटानगर–गुआ–टाटानगर लोकल और 68003/68004 टाटानगर–गुआ–टाटानगर लोकल शामिल रहीं। वहीं, 18013 आद्रा–बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजुडीह–तालगड़िया–चास–बांधडीही होकर चलाया गया। इसके अलावा 20887 रांची–वाराणसी वंदे भारत (बोकारो स्टील सिटी में नियंत्रित), 20893 टाटानगर–पटना वंदे भारत (मुरी में नियंत्रित), 18626 हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और 13352 आलाप्पुजा–धनबाद एक्सप्रेस (रांची में नियंत्रित) को रोक-रोक कर चलाया गया।
खड़गपुर मंडल के ओडिशा स्थित भांजपुर स्टेशन पर सुबह 5:02 से 5:35 बजे तक आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया। इसी दौरान चक्रधरपुर मंडल के सिनी–बीरबन खंड और झारखंड के राखामाइन–गालूडीह लेवल क्रॉसिंग गेट पर भी रेल यातायात बाधित रहा। हावड़ा–रांची रेल मार्ग पर आंदोलन का असर व्यापक रूप से देखा गया। चाकुलिया स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस, घाटशिला स्टेशन पर एक दूरंतो एक्सप्रेस और झाड़ग्राम स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस को रोका गया।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को ही इस अवरोध को असंवैधानिक करार दिया था और सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि आम जनता को असुविधा न हो। इसके मद्देनजर शनिवार को राज्य पुलिस और आरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर तैनात की गईं। पश्चिम मिदनापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पिनाकी दत्ता ने कहा कि शालबनी, चंद्रकोणा रोड समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में सड़क यातायात सामान्य रहा।
खड़गपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्थिति जल्द ही सामान्य कर ली जाएगी। वहीं, झाड़ग्राम स्टेशन प्रबंधक डी. कुमार ने कहा कि सुबह 9:30 बजे तक अधिकांश ट्रेनें सामान्य रूप से चलीं, लेकिन उसके बाद कुछ स्थानों पर समस्याएं उत्पन्न हुईं।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
