Assam

पुराने सराइघाट पुल पर मरम्मत कार्य के लिए आंशिक बंद रहेगा यातायात

गुवाहाटी (असम), 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम पुलिस मुख्यालय ने घोषणा की है कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा किए जाने वाले आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते पुराना सराइघाट पुल 14 अगस्त से 25 अगस्त तक आंशिक रूप से बंद रहेगा।

पुलिस के अनुसार, गुवाहाटी से अमीनगांव की ओर जाने वाले वाहन नए सराइघाट पुल से गुजरेंगे। निचले असम से ऊपरी असम की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन जैसे ट्रक और डंपर बाईहाटा चारिआली होते हुए मंगलदै मार्ग से भेजे जाएंगे, जबकि निचले असम से गुवाहाटी की ओर आने वाले वाहनों को नरनारायण सेतु से डायवर्ट किया जाएगा।

इस अवधि में अमीनगांव से गुवाहाटी की ओर आने वाले केवल आपातकालीन और हल्के मोटर वाहन ही पुराने सराइघाट पुल का उपयोग कर सकेंगे।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि पुल के आंशिक बंद रहने से संपर्क मार्गों पर भारी जाम लग सकता है। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top