Haryana

सिरसा: घग्गर नदी के जलस्तर में पहले के मुकाबले आंशिक कमी, प्रशासन अब भी सजग

सिरसा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला क्षेत्र से गुजरने वाली घग्गर नदी के जलस्तर में पहले के मुकाबले आंशिक कमी आई है, लेकिन सिंचाई विभाग की 24 टीमें लगातार 24 घंटें निगरानी में जुटी हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी सतर्कता व सजगता से कार्य किया जा रहा है। घग्गर के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जहां भी आवश्यकता की संभावना हो, वहां पर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बुधवार को बताया कि घग्गर नदी व ड्रेन, नहरों की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। सिंचाई विभाग की टीमों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था और पुख्ता कर रहे हैं। जिले में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और जलस्तर व तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है।

वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ रघुवीर शर्मा ने बताया कि जिले में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। सभी 24 टीमें मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं। घग्गर का जलस्तर पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार सुबह 12 बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर लगभग 35620 क्यूसिक, वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 25750 क्यूसिक पानी चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व ग्रामीणों का तटबंधों को मजबूत करने में सहयोग मिला है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों घग्घर ने अपना तांडव दिखाया और हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई। घग्घर के किनारे बसे गांवों में पानी घुसने से कई ढाणियां भी पानी में डूब गई थी और कई घरों में दरारे आ गईं। अब घग्गर में लगातार पानी में कमी आ रही है, जिससे ग्रामीणों व जिला प्रशासन को राहत मिलती दिखाई दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top