
जोधपुर 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा लालगढ़-दादर-लालगढ़ रेलसेवा का हनुमानगढ तक विस्तार, लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवाओं का श्रीगंगानगर तक विस्तार के कारण कुछ रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो 28 अगस्त से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर स्टेशन पर 18.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.15 बजे आगमन करेगी। गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुडी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो एक सितंबर से मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के मेडता रोड, गोटन, राईकाबाग व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैै। गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 28 अगस्त से जयपुर से अपने प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के देशनोक, पलाना व उदयरामसर स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 30 अगस्त से कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 09.50 बजे आगमन व 10.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.20 बजे आगमन व 10.50 बजे प्रस्थान करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
