West Bengal

कोलकाता में रातभर बारिश से दो मकानों का हिस्सा गिरा

मकान गिरा

कोलकाता, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

रातभर हुई लगातार बारिश ने कोलकाता के कई इलाकों में कहर बरपा दिया। शहर में दो पुराने मकानों का हिस्सा गिर गया, वहीं एक बड़े पेड़ के गिरने की भी खबर है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया है।

शुक्रवार सुबह बऊबाजार इलाके में एक पुराने मकान का हिस्सा बारिश के कारण ढह गया। मलबा पास के फुटपाथ पर बने एक अस्थायी दुकान पर जा गिरा, जिससे दुकान को नुकसान पहुंचा। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दूसरी घटना गिरीश पार्क इलाके की है, जहां पहले से ही खतरनाक घोषित एक पुराने मकान का एक हिस्सा ढह गया। यहां भी किसी को चोट नहीं आई।

वहीं, फोर्ट विलियम के पास मैदान इलाके में एक बड़ा पेड़ उखड़कर गिर गया। कोलकाता पुलिस ने तत्काल सड़क से पेड़ हटवाकर यातायात बहाल कर दिया, जिससे किसी प्रकार का ट्रैफिक जाम नहीं हुआ।

लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोलकाता नगर निगम ने पंपिंग मशीनों के ज़रिए पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है और कई इलाकों में जल निकासी हो भी चुकी है। प्रशासन की सक्रियता से हालात को जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

बारिश के कारण बने हालात ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता बढ़ा दी है, खासकर पुराने और जर्जर मकानों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल, प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top