RAJASTHAN

संसदीय कार्यमंत्री पहुंचे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र : निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

जोगाराम पटेल फाइल फोटो, Jogaram Patel file photo

जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ी भगतासनी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ भी साथ रही।

निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की अनुपस्थित सहित अस्पताल परिसर में अव्यवस्थाएं मिली। संसदीय कार्य मंत्री ने संयुक्त निदेशक डॉ नरेन्द्र सक्सेना को मौके पर बुलाकर आज ही आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग के अधिकारी और चिकित्सक पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। मरीजों के उपचार और अस्पताल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए। उन्होंने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पटेल ने संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही नि:शुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान जनरल ओपीडी, लेबर रूम, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, ईसीजी कक्ष, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड,लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top