
नाहन, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में पार्किंग की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। अस्पताल परिसर में अनियंत्रित रूप से खड़े वाहनों के चलते आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि ट्रॉली और व्हीलचेयर को मरीजों तक पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है, वहीं एम्बुलेंस को मोड़ने तक की जगह नहीं बचती, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।
पार्किंग अव्यवस्था के कारण न केवल मरीजों को समय पर उपचार मिल पाने में दिक्कत हो रही है बल्कि यह अस्पताल की कार्यकुशलता और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
अब इस समस्या को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. एस. डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एक सख्त ऑफिस ऑर्डर जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कॉलेज परिसर में अब किसी भी कर्मचारी, अधिकारी या डॉक्टर का वाहन पार्क नहीं किया जाएगा चाहे वह मेडिकल सुपरिंटेंडेंट या प्रिंसिपल का ही वाहन क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके वाहन का चालान किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
