
बिजनौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में शनिवार काे एक युवक की संदिग्ध हालत में माैत का मामला प्रकाश में आया है। परिजनाें ने कुछ लाेगाें पर बेटे की हत्या का आराेप और गिरफ्तारी काे लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि गांव प्रेमपुरी निवासी 20 वर्षीय अमर सिंह शुक्रवार को विजयपुर इलाके में बेहोशी के हालत में मिला था। परिजन उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे,तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को परिजनों ने शव को मंडावली थाने के बाहर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू किया था। पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि नंगला पिथौरा गांव के कुछ युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए थे। उसे पहले पीटा है फिर पानी में कोई विषैला पदार्थ पिलाया,जिससे उसकी मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वास देकर शांत कराया है।
सीअे ने बताया कि छानबीन के दौरान यह बात सामने आ रही है कि अमर सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते नंगला पिथौरा के युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।—————–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
