
धमतरी, 28 जून (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में शनिवार को शासकीय प्राथमिक प्रायोगिक शाला में अध्ययन कर रहे बच्चों के पालकों में युक्तियुक्तकरण को लेकर गुस्सा फूटा। शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए स्कूल की तालाबंदी की गई। जब तक शिक्षकों की कमी पूर्ण नहीं की जाती तब तक अपने मांग पर अड़े रहने और बच्चों को स्कूल न भेजने की बात कही।
प्राथमिक प्रायोगिक शाला नगरी में कक्षा पहली से पांचवीं तक 125 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं, इन्हें चार शिक्षक पढ़ा रहे थे, पर शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए नए नियम युक्तियुक्तकरण के तहत दो संलग्न शिक्षकों को उनके मूल स्कूल भेजा गया। अब 125 बच्चों को संभालने की पूरी जिम्मेदारी दो शिक्षकों पर आ गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बात से नाराज पालकों ने शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी केआर साहू से मुलाकात कर तुरंत कार्य मुक्त शिक्षकों को वापस बुलाने या फिर नए शिक्षकों की व्यवस्था करने मांग की। कहा कि शिक्षक नहीं भेजने की स्थिति में बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। स्कूल में तालाबंदी करेंगे। पालकों की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार सुबह स्कूल परिसर में पालकों द्वारा शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तालाबंदी की गई। कहा गया कि जब तक उनकी मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे और स्कूल में ताला लटका रहेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
