Jammu & Kashmir

बडगाम से दिल्ली पहुँचा सेबों से भरा पार्सल वैन 21 घंटे में

जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे ने एक बार फिर तेज़ और समयबद्ध डिलीवरी का उदाहरण पेश किया है। जानकारी के अनुसार बडगाम से आदर्शनगर (दिल्ली) भेजा गया सेबों से भरा पार्सल वैन अपने गंतव्य पर 21 घंटे से भी कम समय में पहुँच गया।

इससे पहले जम्मू की माँग पर भेजे गए सेबों का विशेष पार्सल वैन 6 घंटे से भी कम समय में पहुँचाया गया था जिसे बड़ी सफलता माना गया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तेज़ और सुरक्षित परिवहन से कश्मीर के बाग़वानों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब नाशवान माल समय पर मंडियों तक पहुँचेगा और उनकी क़ीमत भी बरक़रार रहेगी।

स्थानीय व्यापारियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कश्मीर के सेबों की राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच और माँग और बढ़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top