RAJASTHAN

परशुराम महादेव यात्रा : भजन संध्या 19 को, सात दिन में पहुंचेगी यात्रा

jodhpur

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा संचालित बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा 19 जुलाई को रवाना होगी। इसकी तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया है। यात्रा मार्ग में पडऩे वाले वाले पड़ाव स्थलों का जायजा लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि पिछले 28 वर्षों की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम महादेव पैदल यात्रा निकाली जा रही है। इसमें 19 जुलाई को शाम छह बजे शिव मन्दिर बनावता का बेरा चैनपुरा पर संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाहा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा।

विभिन्न मार्गों से होते हुए यह शोभायात्रा लाल सागर स्थित हनुमानजी का मन्दिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में माताएं- बहिनें जल कलश लिए चलेगी। रात्रि को यहां भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। भजन संध्या में भजन गायक महेन्द्रसिंह राठौड़, लेहरू दास वैष्णव, मोईनुदीन मनचला, गजेन्द्र निवास राव, महावीर सांखला, ओमप्रकाश आचार्य सहित अनेक लोकगायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।

जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि बीस जुलाई को सुबह चार बजे लालसागर बालाजी मंदिर से पैदल यात्रा रवाना होगी। इसी दिन रात को प्रथम पड़ाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ी गांव में होगा।

दूसरा पड़ाव सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में रहेगा। सातवे दिन परशुराम महादेव (कुण्ड धाम) में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन भगवान परशुराम महादेव के दर्शन कर यात्रा समापन होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top