HimachalPradesh

पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने उपमुख्य सचेतक से की भेंट, कल्याण बोर्ड की उठाई मांग

उपमुख्य सचेतक से मिलते हुए प्रतिनिधिमंडल ।

धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । पैरामिलिट्री कल्याण संगठन जिला कांगड़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों को रखा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश चीफ़ पैट्रन एम.एल. ठाकुर ने किया। उन्होंने पैरामिलिट्री बलों के लिए सेना की तर्ज पर पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन तथा संगठन के जिला कांगड़ा कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध करवाने की मांग की।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि पैरामिलिट्री बलों की इन जायज़ मांगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा जाएगा और जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए हिमाचल के वीर जवान तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह राणा, मानवीर कटोच, जिला कोषाध्यक्ष कुशल राणा, जगदीश चौधरी, मुल्तान सिंह, इंद्र सिंह, मदन लाल, उत्तम सिंह, रमेश चौधरी, बिनता देवी, सुजाता देवी सहित 50 से अधिक सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री बलों के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top