
– खेल महाकुंभ की तिथि में होगा बदलाव, अगस्त में होंगे मुकाबले
चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं व नकद पुरस्कार मुहैय़ा करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि 4 पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार की मांग थी। इस मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 13 खिलाड़ियों के लिए 19 करोड़, 72 लाख 50 हजार रुपये के और 4 खिलाड़ियों के लिए 12 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपये का अवार्ड दिया जाता है।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पैरा खिलाड़ी प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। ये खिलाड़ी न सिर्फ देश के लिए पदक जीत रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा दिखाकर दमखम की मिशाल भी पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश में 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं, जिनमें अभ्यास कर खिलाड़ी लगातार पदक जीत रहे हैं।
खेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा खेल महाकुंभ का 28 से 30 जुलाई, 2025 तक आयोजन होना था। इसी प्रतिय़ोगिता के नजदीक सीईटी व एचटेट की परीक्षा होनी है। इस वजह से अभ्यार्थियों व खिलाडिय़ों को कोई असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने खेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खेल महाकुंभ की तिथि में बदला करें। खेल महाकुंभ अगस्त में करवाए जाएंगे और इसकी जल्द ही तिथि तय कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
