HEADLINES

जुबिन गर्ग के निधन पर पापोन, गौरव गोगोई ने जताया गहरा शोक

गुवाहाटी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जुबिन के मित्र और भाई समान गायक अंगराग (पापोन) महंत ने फेसबुक पोस्ट कर अपने भाव व्यक्त किए। कांग्रेस सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने भी जुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पापोन ने फेसबुक पर लिखा, “यह बेहद चौंकाने वाला है। एक पीढ़ी की आवाज़। बहुत जल्दी चली गयी। शब्द नहीं मिल रहे हैं। एक दोस्त खो दिया। एक भाई खो दिया। एक बड़ा खालीपन। उनकी आत्मा की शांतिपूर्ण यात्रा के लिए प्रार्थना।”

पापोन के इस भावुक संदेश पर प्रशंसकों ने भी जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि असमवासियों के हृदय के अत्यंत प्रिय जुबिन गर्ग के असामयिक निधन की अविश्वसनीय खबर सुनकर अत्यंत मर्माहत हूं।

सोशल मीडिया पर गौरव गोगोई ने पोस्ट में लिखा, जीवन के प्रत्येक पल के लिए शब्द और सुर रचने वाले संगीत के महान साधक, असमवासियों के हृदय के प्रिय जुबिन गर्ग के असामयिक निधन की अविश्वसनीय खबर सुनकर मैं अत्यंत मर्माहत हूं। उनका यह असमय निधन असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में आयोजित चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए जुबिन दा स्कूबा डाइविंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर असमय मृत्यु को प्राप्त हो गए। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान उनके शोक संतप्त परिवार और समस्त असमवासियों को यह अपूरणीय क्षति सहने की शक्ति प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top