HimachalPradesh

पांवटा साहिब बनेगा हिमाचल का पहला रेबीज़ मुक्त शहर, टीकाकरण अभियान शुरू

नाहन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व रेबीज़ दिवस के मौके पर आज पांवटा साहिब में बड़ा कदम उठाया गया। प्रशासन और पशुपालन विभाग ने ऐलान किया है कि पांवटा साहिब को हिमाचल का पहला रेबीज़ मुक्त शहर बनाया जाएगा। इसके लिए आज से ही विशेष टीकाकरण और जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है।

एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि इस बार अभियान के तहत 800 पालतू पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत रोटरी क्लब पांवटा साहिब और पशु चिकित्सालय विभाग के संयुक्त सहयोग से की गई। नि:शुल्क वैक्सीनेशन: कुत्तों और बिल्लियों का टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त, जागरूकता अभियान: गाँव-गाँव जाकर लोगों को रेबीज़ बचाव की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक भागीदारी: जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं ने लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top