नाहन 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब और सिरमौर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यमुना नदी और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
पांवटा साहिब में सुबह पांच बजे से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है अब तक करीब छह फुट पानी बढ़ चुका है और विशेषज्ञों के अनुसार आज और छह फुट जलस्तर बढ़ने की संभावना है जिससे हनुमान मंदिर प्रांगण तक पानी पहुंच सकता है यह स्थिति पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
जटोन बैराज से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी यमुना के उफान का बड़ा कारण बना है इसके साथ ही बाता नदी और टोंस नदी भी उफान पर हैं जिससे यमुना का प्रवाह और तेज हो गया है और उग्र धाराएं तटबंधों पर दबाव बना रही हैं।
उधर गिरी नदी जो यमुना की सहायक नदी है उसका जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है रेणुका जी क्षेत्र से बहने वाली इस नदी के उफान पर आने से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है कुछ स्थानों पर बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है नदियों के किनारे जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और सभी आपदा राहत टीमें तैयार रखी गई हैं।
उपायुक्त सिरमौर ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे नदी नालों के पास न जाएं और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
