Jammu & Kashmir

जम्मू में छात्र शहीदों को पैंथर्स पार्टी ने दी श्रद्धांजलि, विलक्षण सिंह बोले : जम्मू के अधिकार संघर्ष और बलिदान से हासिल हुए हैं

जम्मू में छात्र शहीदों को पैंथर्स पार्टी ने दी श्रद्धांजलि, विलक्षण सिंह बोले : जम्मू के अधिकार संघर्ष और बलिदान से हासिल हुए हैं

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट विलक्षण सिंह के नेतृत्व में 1966 के छात्र शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि समारोह उन छात्रों की स्मृति में आयोजित किया गया जिन्होंने अन्याय और भेदभाव के खिलाफ एक ऐतिहासिक छात्र आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1966 में जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू से शुरू हुए इस आंदोलन के दौरान 16 अक्टूबर को पुलिस फायरिंग में तीन छात्र जिनमे बृज मोहन, सुभाष चंद्र और गुलशन हांडा शामिल थे, शहीद हो गए थे, जबकि 18 अक्टूबर को छात्र नेता गुरचरण सिंह ने भी कनक मंडी में गोलीबारी के दौरान बलिदान दिया था।

इस अवसर पर एडवोकेट विलक्षण सिंह ने कहा कि इन शहीद छात्रों के सर्वोच्च बलिदान ने जम्मू क्षेत्र में शिक्षा के नए द्वार खोले और अनेक उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा, जम्मू में प्राप्त प्रत्येक अधिकार संघर्ष और बलिदान की देन है। आज भी क्षेत्रीय भेदभाव की स्थिति बनी हुई है, इसलिए युवाओं को संगठित रहकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। कार्यक्रम में नरेश चिब, संजू भगत, राकेश गुप्ता, संजीव वर्मा, राजन जामवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top