जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने लगातार हो रही बारिश और उससे पैदा हुई स्थिति से निपटने में सरकार की नाकामी पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी तरह से नाकामी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की जनता को निराश किया है। सिंह ने कहा कि सरकार ने चिसोटी बादल फटने की त्रासदी से कोई सबक नहीं लिया और अगर समय पर जिम्मेदारी दिखाई जाती तो वैष्णो देवी में 35 निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उनके अनुसार, सरकार की लापरवाही प्राकृतिक आपदाओं को मानव-निर्मित त्रासदी में बदल रही है।
सिंह ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की भी आलोचना करते हुए इन्हें सिर्फ सरकारी खजाने की लूट का साधन बताया। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान जैसी तकनीकी प्रगति के बावजूद इसका कोई लाभ ज़मीन पर नजर नहीं आता और प्रशासन प्राकृतिक आपदाओं से स्मार्ट तरीके से निपटने में पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लगातार सरकारें जम्मू क्षेत्र के लोगों को प्रयोगशाला का चूहा समझकर उनकी सुरक्षा और कल्याण की अनदेखी करती रही हैं।
उन्होंने संचार व्यवस्था के पूरी तरह से ठप हो जाने को भी प्रशासन की नाकामी बताया। उनका कहना था कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय संचार सबसे अहम होता है, लेकिन लोग उस कठिन घड़ी में अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं कर पाए। सिंह ने प्रशासन की असंवेदनशीलता की निंदा करते हुए कहा कि सरकार जम्मू क्षेत्र के पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने के बजाय नमक छिड़कने का काम करती रही है। सिंह ने सरकार से मांग की कि वह तुरंत पीड़ितों और उनके परिवारों को राहत और मुआवजा उपलब्ध कराए तथा प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को गरिमा और संवेदना के साथ संभाले। उन्होंने हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
