
जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के प्रदेश सचिव संजू भगत और प्रांतीय महासचिव महेश पाधा चासोटी में आए भीषण बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू पहुंचे। नेताओं ने इस मौके पर डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के समर्पित प्रयासों की सराहना की, जो कठिन परिस्थितियों में भी घायलों को हर संभव बेहतर उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। दोनों नेताओं ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
घटना में हुई जनहानि और घायलों की पीड़ा पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भगत और पाधा ने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 25 लाख रुपये का मुआवज़ा और घायलों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार को उठाना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों पर कोई बोझ न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने लापता व्यक्तियों की तलाश और सभी प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर खोज एवं बचाव अभियान चलाने की मांग की।
नेताओं ने कहा कि सरकार की नैतिक और संवैधानिक ज़िम्मेदारी है कि वह इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हो और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करे
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
