
पन्ना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा नगरी पन्ना मे शुक्रवार को फिर से दो लोगों की किस्मत चमक गई। दोनों लोगों को कुल 4 नग हीरे मिले जिन्होंने आकर हीरा कार्यालय मे हीरा जमा करा दिया है।
हीरा कार्यालय से हासिल जानकारी के अनुसार पहला हीरा 1.38 कैरेट का सुरेश कोरी निवासी बीटीआई के पास जगातचौंकी को मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख आंकी जां रही है। वहीं पटी खदान मे ही महादेव प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति निवासी बेनीसागर पन्ना को 3 नग हीरे मिले हैं जिनका वजन 2.58, 2.75 एवं 3.09 कैरेट वजन के बताये गये हैं उसने भी उपरोक्त तीनों हीरे हीरा कार्यालय मे जमा करा दिये है। जिनकी बाजारू अनुमानित कीमत 15 लाख बताई जा रही है। दोनों घरों में खुशी का महौल देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे