
पन्ना, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त पुलिस सागर ने गुरूवार को पन्ना जिले के तहसील अमानगंज कार्यालय के नाजिर कक्ष में नाजिर इकबाल बाबू को अपने ही कार्यालय के भ्रत्य से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। निरीक्षक लोकायुक्त कमल उइके के नेतृत्व में लोकायुक्त सागर टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।
टी आई कमल उइके से हासिल जानकारी के अनुसार अमानगंज तहसील में पदस्थ भ्रत्य, आवेदक सुदामा प्रसाद दुबे पुत्र रामेश्वर प्रसाद दुबे (55) से आरोपी इकबाल मोहम्मद पुत्र स्व. लाल मोहम्मद उम्र 46 सहा0 ग्रेड-3 (नाजिर) पदस्थ तहसील कार्यालय अमानगंज ज़िला पन्ना द्वारा आवेदक के चिकित्सीय अवकाश का वेतन निकालने एवं उसे अर्जित अवकाश में समायोजित करने एवं जीपीएफ निकालने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत रुपये की मांग की गयी थी, आरोपी बाबू ने आवेदक से 2000 रुपए लेने को सहमत हो गया था जिस पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गुरूवार को नाजिर कक्ष तहसील कार्यालय अमानगंज जिला पन्ना में लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत राशि 2000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त ट्रेप दल सदस्यों में निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक रंजीत सिंह तथा लोकायुक्त स्टाफ सागर की टीम शामिल रही। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
