
पन्ना, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना पुलिस द्वारा देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र से लाखो का कीमती सोना लेकर फरार हुए, सोने-चाँदी की दुकान पर काम करने वाले आरोपित कारीगर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले में फरियादी द्वारा 18 जुलाई को थाना देवेन्द्रनगर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह सोमनाथ यात्रा हेतु परिवार सहित दिनांक 09 जुलाई को बाहर गए थे। जाने से पूर्व उन्होंने अपनी दुकान में कार्यरत कारीगर आलमगीर शेख को लगभग 250 ग्राम वजनी सोने की पत्तियाँ, आभूषण निर्माण हेतु सौंपी थीं। यात्रा से लौटने पर फरियादी ने पाया कि दुकान और ऊपर बना रिहायशी मकान दोनों बंद हैं और कारीगर का मोबाइल भी बंद है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर विभिन्न धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा थोटा द्वारा मामले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये देवेंद्रनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पश्चिम बंगाल राज्य के हुगली जिले में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी शेख आलमगीर को जिला हुगली, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह देवेंद्रनगर स्थित दुकान मे काम करता था जहां मौके फायद उठाकर उसने सोना लेकर कुछ हिस्सा नागौद की एक दुकान में बेचा एवं शेष सोना अपने गृह ज़िला हुगली में फेरीवालों को बेचकर नगदी अर्जित की है जिसके कब्जे से 8 लाख रूपये नगद जब्त कििये गये तथा सह आरोपी अतुल लक्ष्मण जगताप पिता लक्ष्मण जगताप उम्र 35 साल हाल निवासी दद्दूसागर शराफा बाजार नागौद जिला सतना को गिरफ्तार कर दोनो आरोरियों को न्यायालय पेश किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
