Haryana

पानीपत के युवक का दो सप्ताह बाद हुआ अमेरिका में संस्कार

अमेरिका में पानीपत युवक अमित के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते परिजन।

हादसे में जिंदा जला था कुराना का अमित

पानीपत, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका में हुए ट्रक हादसे में जिंदा जले पानीपत के युवक का 15 दिन बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। मृतक पूरी तरह से जल चुका था, इसलिए डीएनए मैच होने के बाद पुलिस ने मृतक के अवशेष परिजनों को सौंपे।

पुलिस ने हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति या परिजन अवशेषों को खोलकर न देखे।

पुलिस की हिदायतों का पालन करते हुए कैलिफोर्निया के शिवपुरी में अमेरिकी समय अनुसार साढ़े 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के भाई ने मुखाग्नि दी। जानकारी के अनुसार अमेरिका में रह रहे हरियाणा के सैकड़ों युवा अंतिम संस्कार में शामिल हुए और मृतक को अंतिम विदाई दी। पानीपत के गांव कुराना के 24 वर्षीय अमित की अमेरिका में ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई थी। युवक ट्रक में ही जिंदा जल गया था। यह हादसा 11 सितंबर की सुबह अर्कान्सास स्टेट में आई-40 हाईवे के एग्जिट 166 पर हुआ।

हादसे के समय अमित ट्रक खाली करके लौट रहा था। वह फ्यूल पंप से डीजल भरवाकर जैसे ही निकला, तभी एक लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को दाहिनी ओर से टक्कर मार दी थी। अमित का ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराया और उसी दौरान केबिन के पास वाले डीजल टैंक में धमाका हो गया। कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। अमित आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल पाया था। अब रविवार को गांव कुराना में रस्म क्रिया होगी। अमेरिका से मृतक की अस्थियां भारत लाई जाएंगी, जिसके बाद हरिद्वार में उन अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top