Haryana

पानीपत पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 23 वाहन चालकाें के किए चालान

पानीपत में रात को वाहन चालको की चेकिंग करती पुलिस

पानीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने बुधवार की रात को ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी कर 450 वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इनमें नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए और अत्याधिक शराब पीकर वाहन चला रहे 9 वाहन चालकों के वाहन को इंपाउंड किया गया।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। पुलिस लगातार यातायात के नियमों की पालना कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस का मकसद सड़कों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क हादसों को रोकना है। शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top