
पानीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि जल भराव की समस्या से ग्रस्त किसान हरियाणा सरकार के क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी जमीन और खराब हुई फसल का डाटा अपलोड कर दें। सरकार द्वारा किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।
मंत्री पंवार ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा सरकार पूरी तरह से संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ है। सरकार के सभी मंत्री और विधायक इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देंगे।
मंत्री पंवार ने कहा कि जन शिकायतों का तेजी से समाधान करवाया जा रहा है। शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, परिवहन, बिजली, पेयजल, खेल सुविधाएं आदि हर क्षेत्र में प्रगति के कार्य करवाए जा रहे हैं। वह स्वयं चंडीगढ़ जाकर विकास परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए अनेक काम किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
