
उत्तर 24 परगना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल में एसआईआर की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर 24 परगना जिले के आगरपड़ा प्रदीप कर की मौत की खबर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इसके साथ मिले सुसाइड नोट में लिखा था, ‘एनआरसी मेरी मौत के लिए ज़िम्मेदार है।’ इस मामले में बुधवार को मृतक के परिवार से मिलने गए तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस गुरुवार को पानीहाटी में जुलूस निकालेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जस्टिस फॉर प्रदीप कर (प्रदीप कर को न्याय) को लेकर बंगाल में आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ अभिषेक बनर्जी ने यह कहा कि अगर परिवार चाहेगा तो तृणमूल कांग्रेस हर तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर वह फिर अगरपाड़ा जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा