Jharkhand

तीहरे हत्‍याकांड से क्षेत्र में फैला दहशत, जांच में जुटी पुलिस

मौजूद लोग

लाेेहरदगा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पेशरार प्रखंड के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि पति-पत्नी और एक मासूम बच्‍चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

इससे पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गया है। क्षेेत्र के करांगबर टोली निवासी लक्ष्मण नगेसिया (50) उसकी पत्नी बिफनी नगेसिया

(47 ) और आठ वर्षीय पुत्र रामबिलास नगेसिया की निर्मम हत्या ने लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है।

तीनों की हत्या घर में कर दी गई। शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कुदाल से मारकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर और पेशरार थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम पहलुओं की जांच में जुट गए हैंं। आरोपितों के बारे में सुराग जुटाने में पुलिस जुटी हुई है। सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।

एसडीपीओ वेदांत शंकर ने मामले में जानकारी देते हुए गुरुवार को कहा कि पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग बरटोली में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या किसी अज्ञात लोगों ने किया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की बारीकि से जांच पड़ताल की जा रही है,जो भी इस निर्मम घटना को अंजाम दिया है। उसे पुलिस हुत जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में हत्या के पीछे डायन-बिसाही की भी चर्चा है। मृतक कि बहु सुखमनिया नगेसिया की खामोशी भी पुलिसिया शक के घेरे में है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top